● नारी शक्ति टीम ने कोटा के बीहड़ जनजाति क्षेत्र मे चलाया कोरोना जागरूकता अभियान ●सूखा राशन सामग्रियां,बिस्किट्स,मास्क व सेनेटाइज का किया वितरण ●अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)व टीआई अभियान में हुये शामिल
बिलासपुर 24 मई 2021।बिलासपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस एवं कोटा थाना के तत्वावधान में नारी शक्ति टीम के द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क राशन वितरण के अंतर्गत आज 23 मई ,रविवार को थाना कोटा क्षेत्र के अंतर्गत सुदूर एवं दुर्गम वनांचल ग्राम करका के बैगापारा जो कि आदिवासी पहुँच विहिन् दुर्गम क्षेत्र हैं, में लोगो को कोरोना महामारी व वैक्सीन लगवाने हेतु में जागरूक किया गया साथ ही वँहा के गरीब, निर्धन परिवारों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) रोहित झा ,कोटा थाना प्रभारी शनिप रात्रे एवं नारी शक्ति टीम के द्वारा सूखा राशन सामग्रियों का पैकेट एवं छोटे बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट एवं मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
इस दौरान नारी शक्ति टीम संयोजक धनंजय गोस्वामी के द्वार लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया गया, जिसमे टीम की सभी सदस्य नितिशा पमनानी, वर्षा चंद्रवंशी, अदिति देवांगन, प्रीति सिंह, लता यादव, मधु बर्मन आदि उपस्थित रहे।