Global36garh news : संस्कार कोचिंग क्लासेज़ के संचालक ने लिया आजीवन शुल्क वृद्धि नहीं करने का संकल्प।

पामगढ़ 08 जनवरी 2023 l पामगढ़ ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम चंडीपारा में सेवाभाव से संचालित संस्कार कोचिंग क्लासेज़ के संचालक मुरली मनोहर शर्मा और सुमन शर्मा ने विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क में आजीवन वृद्धि नहीं करने का संकल्प लिया है। जिसके अनुसार 01 फरवरी 2023 से कोचिंग करने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों से शिक्षण शुल्क के रूप में केवल 500 रु प्रति माह लिया जाएगा।

 

जिसमें विद्यार्थियों को विद्यालयीन विषयों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कोचिंग दी जाएगी।

 

आपको बता दें कि कोचिंग क्लासेज़ के संचालक विगत 21 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में सेवा देते हुए बच्चों को शिक्षा,संस्कार और जीवनोपयोगी मार्गदर्शन भी देते आ रहे हैं। यहाँ हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चों को कोचिंग दी जाती है जिसमें कक्षा 5वीं तथा 8वीं में अध्ययनरत बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय,जवाहर उत्कर्ष योजना जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन भी होता रहा है।

 

यहाँ की सबसे बड़ी विशेषता है कि 2 घण्टे की प्रत्येक बैच में केवल 12 विद्यार्थियों को ही कोचिंग दी जाती है जिससे बच्चों को पर्याप्त समय देते हुए समुचित शिक्षा दी जा सके।

 

संचालक ने अपने संकल्प के विषय में बताया कि आज महंगाई के इस दौर में कई होनहार बच्चे शुल्क अधिक होने के कारण शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं जिससे वे अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते। इसलिए हमने यह संकल्प लेने का निर्णय लिया ताकि सभी वर्ग/स्तर के बच्चे भी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकें और जीवन में अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर अपने माता-पिता सहित पूरे देश को गौरवान्वित कर सकें।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close