बिलासपुर 09 अप्रेल 2021। सिरगिट्टी क्षेत्र के बन्नाड चौक सट्टा पट्टी का मुख्य अड्डा बनता जा रहा है,चौक के ठेलो में यँहा अन्य व्यापार की आड़ लेकर सट्टापट्टी का कारोबार बेख़ौफ़ किया जा रहा है।
शहर से थोड़ा आउटर क्षेत्र होने का फायदा उठाते हुए स्टोरियाँ व खाई वालो के लिए यह एरिया काफी मनपसंद व सुरक्षित माना जा रहा है । इसलिए यँहा के ठेलों में अन्य व्यवसाय की आड़ में सट्टा का करोबार धड़ल्ले से बेख़ौफ़ चलाया जा रहा है। इस कारोबार में ज्यादा फ़ायदे के लालच में आकर बहुत से युवा भी कूद गए है ।
शहर का सिरगिट्टी एरिया इंडस्ट्रियल क्षेत्र में आता है ,यहा के ज्यादातर निवासी यँहा के इंडस्ट्रीज व फैक्टरियों में मजदूरी का काम करते है, जिनकी आमदनी बेहद सीमित होती है लेकिन सट्टा खिलाने वाले इन्हें कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने की लालच देकर अपने चुंगुल में फँसा ले रहे है और धीरे धीरे इन मजदूरों को भी सट्टा खेलने की लत लग जा रही है।
ज्ञात हो कि इस अवैध कारोबार की जानकारी क्षेत्र के प्रायःसभी लोगों को है तो फिर क्षेत्र की पुलिस इस बात से अभी तक अनजान कैसे बनी बैठी हुई है यह सोचने वाली बात है ।