बिलासपुर 15 अगस्त 2020।वनमंडल स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा आज दिनांक रतनपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरबा भंवर में छापामार की कार्यवाही की गई। जिसमें 55 नग सागौन पल्ला एक पावर सॉ ,एक हाथ आरा और एक लोहे का फ्रेम जप्त किया गया है।वैन विभाग के उड़नदस्ते ने आरोपी परमेश्वर जगत पिता संतराम जगत निवासी कोरबा भाँवर के ऊपर भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।
उपरोक्त कार्यवाही में उड़नदस्ता प्रभारी अनिमेष सिंह वनक्षेत्रपाल ,राजतिलक भारद्वाज व.र.,इंदिरा रजक व.र. ,उषा सोनवानी व.र. एवं रतनपुर परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।