
Global36garh news : विधानसभा बिलाईगढ के ग्राम “चंदलीडीह” में 2 जनवरी 2023 से 3 दिवसीय राम राम बड़े भजन मेला का होगा आयोजन।
बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ 17 दिसंबर 2022 । छत्तीसगढ़ रामनामी राम ..राम भजन संस्था के प्रमुख जनों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी तरुण खटकर के बलौदाबाजार निवास में मुलाकात कर श्रीफल भेंट कर आमंत्रित किया एवं राम नाम अंकित मोर पंख से निर्मित मुकुट से सुशोभित कर अभिनंदन किया।इस अभुतपूर्व स्नेह शील आमंत्रण के लिए तरुण खटकर ने छत्तीसगढ़ रामनामी… राम… राम परिवार एवं ग्रामवासीयों का हार्दिक दिल से आभार व्यक्त कर हर संभव मदद की बात कही।उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ का रामनामी समाज भगवान राम के नाम की महिमा से अभिभूत होकर अपने पूरे तन में गोदना शैली से भगवान राम के नाम को उत्कीर्ण कर राम नाम का भजन करते हैं इस विशिष्ट राममय जीवन शैली के कारण देश विदेश में प्रसिद्ध है ।
रामनामी समुदाय के लोग प्रतिवर्ष रामनामी राम राम बड़े भजन मेला के रूप आयोजन करते हैं 1910 से 2023..
113 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का महत्वता आज भी वैसे ही पौराणिक है जिसकी छत्तीसगढ़ में विशिष्ट पहचान है ।
समझने में राम नाम और रामनामी दोनों एक है दोनों में परस्पर स्वामी और सेवक के समान प्रीति है जैसे स्वामी के पीछे सेवक चलता है उसी प्रकार राम राम के साथ राम नामी चलते है राम और राम नाम दोनों ईश्वर की उपाधि है भगवान के नाम और रुप है।