
Global36garh news : आरक्षण को लेकर बलौदा में बहुजन समाज पार्टी ने दिया धरना,सौंपा ज्ञापन।
अकलतरा 14 दिसंबर 2022 । बहुजन समाज पार्टी अकलतरा विधानसभा इकाई द्वारा उच्च न्यायालय के 16 प्रतिशत अनु.जा. आरक्षण दिये जाने के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा मनमाने ढंग से 13 प्रतिशत दिए जाने को यथावत 16 प्रतिशत करने एवम अकलतरा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित छः सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत बलौदा में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप गया।
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित डहरिया, विधानसभा अध्यक्ष भोगीलाल पाटले, विधानसभा प्रभारी चंद्रकांत डहरिया, संजय कुर्रे, वरिष्ठ कार्यकर्ता बी.पी. मिलान, कोषाध्यक्ष शोभाराम कुर्रे, विधानसभा उपाध्यक्ष सुरेश जस्कर, उत्तम मिरी, नगर अध्यक्ष बलौदा सुरेंद्र बंजारे, नगर अध्यक्ष अकलतरा अभिषेक केडिया, गोविंद मित्तल, विकास अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अधिवक्ता दिलीप रात्रे, कुंजबिहारी पाटले, निकाराम भारद्वाज, चंद्रभान जांगले, धर्मेंद्र पाटले, महेंद्र दिवाकर, प्रेम जांगड़े, देवप्रसाद रात्रे, हीरा कुमार पाटले, दीवाल पाटले, डॉ. रमेश मिरी, छोटू सोनवानी, किरण अविनाशी, रवि कुर्रे, बिट्टू पाटले, रविकांत, कुमार यादव, रूपेश पांडेय, राजेश सहिस आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।