
ब्रेकिंग न्यूज़:ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया हाई स्कूल मुलमुला में
शासकीय हाई स्कूल मुलमुला 14दिसम्बर ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य श्री विमलेश पांडेय के निर्देशन पर ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना के मार्गदर्शन पर आयोजित की गयी सभी विद्यार्थियों ने इसमें भागीदारी निभायी इसके साथ ही ऊर्जा संरक्षण पर महत्वपूर्ण जानकारी व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा सिंह प्राचार्य विमलेश पांडेय,व्याख्याता शैल शर्मा ,नीरजा सिंह के अतिरिक्त श्रीमती ज्योति सक्सेना के द्वारा दी गयी।चित्रकला में प्रथम स्नेहा खूँटे, दिवतीय रानी यादव,तृतीय गीता सिदार रही स्लोगन प्रतियोगिता में दीप्ति कश्यप,,दिवतीय सीता सिदार एवं तृतीय स्थान पर सोनम बर्मन रही समस्त स्टाफ के सहयोग से पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को निपुण बनाने का संकल्प लेकर सभी स्टाफ लगे रहते हैं ।