Big breaking:राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस मनाया गया
पामगढ़ 31अक्टूबर 2022/राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस मनाया गया।नेहरू युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान पर जिला युवा अधिकारी शुभ जीत डे के निर्देश में विकासखंड पामगढ़ के नगर पंचायत राहौद में आज 31/10/2022दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नाथ योगी विराजमान रहे।वह राजेंद्र गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत प्रतिनिधि राहौद मनोज पटेल पार्षद, पीएल कौशिक ,प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राहौद एमएस राज व्याख्याता शिक्षा विभाग के के अग्रवाल मौजूद रहे। एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रा हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं एवं नेहरू युवा केंद्र की युवा मंडल ने इस कार्यक्रम में दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। अतिथि ने बताया-रन फॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम हमारे लाह पुरुष द्वारा एकता भाईचारा राष्ट्र का निर्माण में आज संपूर्ण योगदान हैं ।इसलिए आज 31 अक्टूबर को हम प्रत्येक भारत वर्ष मैं एकता दिवस के रूप में मनाते हैं ।देश के अखंड स्वरूप में अमूल्य योगदान हैं ऐसा कहां तथा सभी ने शपथ लिया। जिसमें कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार टंडन एवं प्रमोद धीवर अमित कुमार वह साथी गण इस आयोजन में उपस्थित रहे।