Global36garh news : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में युवाओं की सहभागिता की पहल की है – किशन बघेल
नवागढ़ 06 अक्टूबर 2022 – नवागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ठाकुरदिया में आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का पहला दिन खेल समिति के सरंक्षक सरपंच प्रतिनिधि दुजराम भारद्वाज, नोडल अधिकारी उदेराम खूंटे, अध्यक्ष किशन बघेल व सदस्य करुण पंकज के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष किशन बघेल ने लोगो को राजीव युवा मितान क्लब की संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि किसी भी देश और प्रदेश के लिए युवा वह पूंजी होते हैं जिन पर उस देश और प्रदेश का भविष्य निर्भर करता है। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में युवाओं को सहभागी बनाने की एक पहल की है।
युवाओं को एक सूत्र में पिरोने के लिए भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के नाम पर राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की जा रही है, जिसके माध्यम से प्रदेश की युवा शक्ति को एक नई दिशा मिलेगी। वहीं युवाओं को एक मंच देकर छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। क्लब द्वारा कराए गए इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में गांव के सभी बच्चे ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। तथा लंगड़ी दौड़ में किंजल बर्मन पिता मनीराम बर्मन (लड़की) तथा दिव्य प्रताप (लड़का) ने बाजी मारी। वही गिल्ली डंडा में दो दलों के बीच कड़ी मुकाबला के बाद रॉयल ग्रुप में बाजी मारा। यह पूरा कार्यक्रम राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष किशन बघेल के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में क्लब के सचिव मुकेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष विद्यासागर भारद्वाज, उपाध्यक्ष अनिता साहू, उपाध्यक्ष रामचंद साहू,सहसचिव अनिता यादव व सदस्य अश्वनी सांडे,ओमप्रकाश भारद्वाज,जोगेंद भारद्वाज, संजय सांडे,दिलहरण खूंटे, अनामिका सांडे,बसन्त भारद्वाज,अनिल कुमार, दीपक मनहर,राजेश साहू,विक्की यादव,अजय साहू,राकेश भारद्वाज, अर्जुन सांडे,सतीश सांडे,दीपक बर्मन,आदि लोगो के साथ काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।