बिलासपुर 13 सितंबर 2020। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतगर्त पूर्व लेनदेन के एक मामले में अपने चचेरे भाई को मारपीट कर जान से मारने वाले सह- आरोपी लक्की नायडू जो कि पिछले 4 माह से फरार था जिसे सिरगिट्टी पुलिस ने आज गिरफ्तार किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आकाश बंजारे पिता रिधराम बंजारे उम्र 19 वर्ष निवासी आदर्श नगर सिरगिटटी डबरी पारा द्वारा थाना सिरगिटटी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि युवराज खरे पिता दिलहरण खरे उम्र 15 वर्ष को मुकेश लाउत्रे एवं अन्य लोगो द्वारा मारपीट करने से मृत्यु होने पर ग्राम धमनी के पास रोड किनारे फेक दिये हैं कि सूचना पर अपराध क्रमांक 229/2020 धारा –302,342,323,294,393394,397,
201,148,149 भादवि कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना दौरान 8 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था को एवं 01 आरोपी लक्की नायडू फरार हो गया था।
विवेचना दौरान उक्त आरोपी को मुखबिर सूचना पर धर दबोचा गया जिससे पुछताछ के दौरान पुरानी रंजीश एवं पैसे के लेन देने को लेकर विवाद होना बताये एवं रात में आरोपीयों द्वारा मृतक युवराज एवं उसके साथी आकाश को बंधक बनाकर मारपीट करना जिससे युवराज का मृत्यु होने पर गुमराह करने के लिये मृतक युवराज को उसके एक्टीवा वाहन के साथ ग्राम धमनी के रोड किनारे फेकना बताये पूर्व में गिर. आरोपी अभिजित लाल उर्फ बिक्कु, अभिषेक लाल उर्फ लक्की, हरिश चौहान, मुकेश लाऊत्रे को पूर्व में न्यायालय में पेश किया जा चुका है। प्रकरण के 01 अन्य फरार आरोपी लक्की उर्फ खेबडा नायडु पिता रामधीन नायडु उम्र – 19 वर्ष साकिन महिमा नगर सिरगिट्टी की पतासाजी की जा रही थी ।
जिसे आज मुखबीर से घर मे छुपे होने की सूचना पर थाना सिरगिट्टी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया है । आरोपी से मेमोरण्डम कथन लिया गया जिस पर अपराध करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।