Global36garh news : किसान का बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर बिलाईगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर।

 

बिलाईगढ़ 05 अक्टूबर 2022 । बिलाईगढ़ मुख्यालय से लगे गांव खैरझिटी निवासी बाबूलाल खूटे श्रीमती लखनी खूटे के पुत्र जय प्रकाश खुटें का छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आयोजित CGPSC की परीक्षा से पास कर हिन्दी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुआ है। बतादें की वे ग्रामीण क्षेत्र से प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 ली से 8 वी तक शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरझिटी से और कक्षा10 वी से 12 वी तक शा. उच्च. मा.विद्यालय सुतीउरकुली से पास करके स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई शास. शहीद वीर नारायण सिंह महा. बिलाईगढ़ से पूर्ण किया है। मालूम हो कि जय प्रकाश खुटें ने राज्य व केंद्रीय पात्रता परीक्षा नेट,स्लैट एवं जेआरएफ. उत्तीर्ण किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,गुरुजनों ,बन्धुओं व प्रबुद्धजनों को दिया है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बिलाईगढ़ कालेज के प्राचार्य श्रीमती सुनीता विक्रम कोशले,प्रो. विश्राम टण्डन, प्रो.खाण्डेकर,जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, प्रो. देवांगन, प्रो.श्रीमती उत्तरा निराला , सरोज महिलांगे डिप्टी कलेक्टर, सेजेस बिलाईगढ़ के प्राचार्य श्रीमती प्रमिला खटकर, अभिभाषक संघ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष गणेश बंजारे एड. जी आर. निराला ,एड डगेश्वर खटकर,छत्तराम नवरत्न मा. श्याम टण्डन ,दयाराम खुराना, हरि भास्कर आदि सर्वसमाज के गणमान्य लोग शामिल है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close