ब्रेकिंग न्यूज़::चेऊडीह में नौ दिनों तक जले मनोकामना के कलश आज हुआ समापन

पामगढ़ 04 अक्टूबर 2022//जांजगीर चांपा पामगढ़ के ग्राम पंचायत चेऊडीह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व में मां शीतला मंदिर में ज्योति कलश जलाया गया है जिसमें युवाओं के द्वारा राह गिरो और मंदिर में दर्शन के लिए आए भक्तो को खीर पूरी का प्रसाद वितरण किया गया आपको बता दें कि यह मां शीतला मंदिर वर्षों पुराना है जिसमें सभी भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में ज्योति कलश जलाने से मांगे हुए वरदान पूरी होते हैं और साथ ही सभी लोगों का दुख को हर ले जाती है और जीवन में सुख समृद्धि लाती है, यह मंदिर पामगढ़, शिवरीनारायण मुख्य मार्ग मेन रोड पर ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार पर स्थित है जहां पर आप देख सकते हैं कि मां शीतला मंदिर की जो महिमा है वह प्रति वर्ष नवरात्रि के दिनों में देखा जा सकता है गांव ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य गांव के लोग यहां आकर मनोकामना की कलश जलाते हैं और अपनी मन्नते पाते हैं इस वर्ष नवरात्रि में मां शीतला मंदिर में 26 ज्योति कलश चलाई जा रही है जिसमें आसपास के श्रद्धालुओं का मनोकामना के ज्योति कलश हैं सभी का मानना है की मां शीतला उनकी मनोकामना पूरी करेंगे और सभी को इस नवरात्रि स्वच्छ रखेंगे मां शीतला मंदिर की देखभाल करने वाले राजू जांगड़े बताते हैं कि जबसे उन्होंने मां शीतला मंदिर की देखभाल करने की सोची तब से उनकी जिंदगी में एक अलग ही बदलाव आ गई है जोकि नवरात्रि आते ही राजू जांगड़े 9 दिनों तक मां शीतला मंदिर के चरणों में दिन और रात सेवा भाव के साथ लगे रहते हैं साथ में आस पास के व्यापारी भी अपना सम्पूर्ण योगदान देते है, दिनेश,देवचरन,मेलाराम,शिव कमल,पंकज, गोपी,रंजीत,राकेश यादव,चंद्रभान, भी अपना योगदान दिए हैं जिससे नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर के 9 दिन तक वहां पर मंदिर प्रांगण में जस गीत का गायन का कार्यक्रम होता है जिसमें जस गीत गाने वाले सहसराम, इंदराम,छतराम,कलाराम,ईश्वर, राजेश,हिरावन,धनीराम, समस्त ग्रामीण और सुनने वाले लोग उपस्थित रहते हैं।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close