राज्यस्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुई नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना उन्हें बेस्ट पर्यावरण मित्र अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया
राज्यस्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुई नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना उन्हें बेस्ट पर्यावरण मित्र अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया
नोवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा दुर्ग छ. ग के गोंडवाना भवन में पूरे राज्य के लगभग 150 शिक्षकों को सम्मान की विभिन्न केटेगरी रखकर सम्मानित किया ।इसके अंतर्गत नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना को बेस्ट पर्यावरण मित्र अवार्ड 2022 उनके द्वारा अधिक से अधिक पौधरोपण करना साथ ही उसे सुरक्षित भी रखना ,विद्यार्थियों एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक करना,प्लास्टिक का प्रयोग बंद करो अभियान चलाना,आसपास के वातावरण को स्वच्छ सुरक्षित रखना चारों और हरियाली के लिए प्रेरित करना साथ ही कई समाज सेवी संस्था के साथ जुड़कर निःशुल्क शिक्षा,नवाचार ,समाज सेवा एवं वृक्षारोपण कार्य मे विशेष सहभागिता निभा रही है। कोरोना काल में विभिन्न नवाचारों को अपनाते हुए पूरे राज्य के विद्यार्थियों को पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड़े रखा आज भी स्वयं अपडेट होकर शिक्षा की नवीन तकनीकी का सहारा लेकर विद्यार्थियों में हिंदी विषय के प्रति रुचि जागृत करके पढ़ाना हिंदी विषय के साथ ही विद्यार्थियों को अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श, आत्मरक्षा के टिप्स,जीवन कौशल की शिक्षा,माहवारी के समय स्वच्छता एवं योग के टिप्स,अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वातावरण को पर्यावरण प्रदूषण से बचाए रखना यही लक्ष्य लेकर निरन्तर आगे बढ़ रही हैं ,शिक्षा एवं समाज सेवा के लिए अब तक लगभग 400 से अधिक सम्मान से सम्मानित हो चुकी निःशुल्क कोचिंग सेवा आज भी जारी है कोरोना काल से राज्य के विद्यार्थी *मिस कॉल मैडम जी*के नाम से भी जानते हैं कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हिन्दी एवं सामाजिक विज्ञान विषय के लिए।इस सम्मान के लिए शाला परिवार के सभी शिक्षक साथियों ने बधाई देकर मोटिवेट किया ।