पामगढ़ ब्रेकिंग:15 सौ रूपये के हिसाब से पंचायत ने खरीदा सेनेटाइजर,ग्राम पंचायत के विकास में लगाने वाला पैसा को किया गबन
पामगढ़ 20सितंबर 2022 l जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत आने वाले कई ग्राम पंचायत ऐसे है जहां भ्रष्टाचार का अंबार लगा हुआ है अभी की ताजा जानकारी बताए तो शासन के तहत सूचना के अधिकार कानून धारा 2005 के तहत किए गए आवेदन में जनसूचना अधिकारी के द्वारा दिया गया है जिसमे ग्राम पंचायत हिर्री में14 वित्त की आए हुए राशि से ग्राम पंचायत के मुखिया ने 15 सौ रुपए पर लीटर के हिसाब से सैनिटाइजर की खरीदी की है, सूचना का अधिकार के तहत जब ग्राम पंचायत के जन सूचना अधिकारी से जवाब मांगा गया तो ग्राम पंचायत के जन सूचना अधिकारी से मिले जानकारी में दर्शाया गया है कि 15 सौ रुपए लीटर के हिसाब से ग्राम पंचायत में सेनीटाइजर की खरीदी 20 लीटर की गई है जिसकी कीमत 30000 हजार बताया गया है जोकि कलाराम किराना स्टोर से खरीदा गया है,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की 14 वित्त की राशि की फर्जीवाड़ा करते हुए 15 सौ रुपए लीटर के हिसाब से सैनिटाइजर की खरीदी कर शासन को किस प्रकार से चुना लगाया जा रहा है, जिसकी शिकायत को लेकर के आवेदक ने पामगढ़ एसडीएम को आवेदन दिया है और आवेदक ने बताया है कि किस प्रकार से सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत के पैसा का द्रुपयोग कर अपनी झोली भरने में लगे हुए है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राम पंचायत में विकास के लिए आए हुए पैसों का किस प्रकार से उपयोग किया जा रहा है,और ग्रामीण जानो को किस प्रकार से ठगा जा रहा है, आज देखा जा सकता है कि 15 सौ रुपए लीटर के हिसाब से सैनिटाइजर की खरीदी की गई है जोकि साफ और स्पष्ट तौर पर पंचायत के पैसा को गबन करता नजर आ रहा है।जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पामगढ़ एस डी एम को आवेदन दिया गया है।

आर.के.तंबोली
एस डी एम, पामगढ़
ग्राम पंचायत हिर्री के सचिव व सरपंच को नोटिस जारी कर दिया गया है जांच के बाद दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।