बिग ब्रेकिंग:शासकीय हाई स्कूल हिर्री में हिंदी दिवस उल्लासपूर्ण मनाया गया
पामगढ़ 15 सितम्बर 2022। शासकीय हाई स्कूल हिर्री विकासखंड पामगढ़ में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान एवं हिंदी भाषा का सही ज्ञान,रुचि, विकास,प्रचार प्रसार के उद्देश्य से विद्यार्थियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए लेखन कौशल, पढ़ना,लिखना,बोलना ,विचारों की अभिव्यक्ति के उद्देश्य से निबंध ,भाषण,पोस्टर बनाओ,हिंदी की कविता,रोल प्ले कार्यक्रम रखे गए ,सभी विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई ,सभी प्रतियोगिता श्रीमती ज्योति सक्सेना विद्यालय की हिंदी व्याख्याता एवं सांस्कृतिक प्रभारी के मार्गदर्शन में संचालित की गयी साथ ही प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार शास्त्री, व्याख्याता मोहित दास मंहत,महेंद्र कुमार पटेल,गणेश राम कुर्रे की सहभागिता से कार्यक्रम सफल हुआ। प्रतियोगिता में विशेष सहभागिता रही आशना ,चन्द्रपाल,हितेश्वर,रूप साना,आशीष,अजय, गोस्वामी ,कृष्णकान्त,शेखर,
पायल,लक्ष्मी,आराधना,यास नी, सुनीता,अनिता,स्नेहा, मीना इत्यादि छात्र-छात्रों ने हिंदी दिवस में अपनी प्रतिभा को निखारा ।शाला परिवार के सभी व्याख्याता ने हिंदी विषय पर अपने ज्ञान के भंडार से विद्यार्थियों को हिंदी भाषा एवं हिंदी विषय के प्रति मोटीवेट किया विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही सह संज्ञानात्मक कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जाते है।