स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मर्दापाल में शाला प्रवेशोत्सव सम्पन्न

 

कोण्डागांव 11 जुलाई 2022 l विधायक नारायणपुर एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्री चंदन कश्यप और कलेक्टर श्री दीपक सोनी सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शिवलाल मण्डावी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मर्दापाल के शाला प्रवेशोत्सव में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाने सहित मिठाई खिलाकर स्वागत किया। जिले के कोण्डागांव ब्लॉक अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र मर्दापाल में शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ होने से इस ईलाके के बच्चे और ग्रामीणजन काफी उत्साहित परीलक्षित हुए। इस अवसर पर विधायक श्री कश्यप, कलेक्टर श्री सोनी और जनप्रतिनिधियों ने नव प्रवेशी बच्चों को किताबें वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक श्री चंदन कश्यप ने मर्दापाल में शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सौगात के लिए क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार की सोच गरीब एवं कमजोर तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इसी को मद्देनजर रखकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इस दूरस्थ वनांचल ईलाके में उक्त स्कूल को खोलने की घोषणा की गई। अब इस क्षेत्र के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण कर बेहतर भविष्य निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को खूब मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई कर कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर बनकर घर-परिवार, गांव और क्षेत्र का नाम रौशन करने की समझाईश दी।

 

विधायक श्री कश्यप ने मर्दापाल में बालक एवं कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं 10वीं एवं 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक हासिल करेंगे उन्हें 10 हजार रूपये की सम्मान निधि प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप मर्दापाल में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है। अब इस क्षेत्र के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का मौका मिलेगा। यहां के छात्र-छात्राओं से रूबरू होने पर ये सभी ने डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक बनने के अपने लक्ष्य के बारे में बताया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close