
मुड़पार के सरपंच सचिव पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज उप सरपंच पंच,ग्रामीण लामबंद।। प्रशासन को दी आगामी 10 जुलाई से भूख हड़ताल की चेतावनी।
बिलाईगढ़/सरसीवां 04 जुलाई 2022 । स्थानीय ग्राम पंचायत मुड़पार के उप सरपंच, पंच और ग्रामीण गबन के आरोपी सरपंच सचिव पर कार्यवाही न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी 10 जुलाई को भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी छ ग शासन के पंचायत मंत्री, जिला कलेक्टर बलौदाबाजार और थाना प्रभारी बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपकर सूचित कर दिया है।ग्रामीणों ने अपनी शिकायत पत्र में लिखा है की ग्राम के सरपंच पवन कुमार साहू,सचिव राजबहादुर जाटवर ने ग्राम विकास के लिए आए 16 लाख रु का गबन कर दिया इसकी शिकायत पिछले नवंबर 2021 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व जनपद पंचायत कार्यालय बिलाईगढ़ के सी ई ओ को कर दी गई थी लेकिन जांच में गबन की पुष्टी होने के बाद भी 9 माह बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे नाराज ग्रामीण अब आंदोलन पर उतारू हो गए हैं।
ग्राम के रामेश्वर खटकर, उपसरपंच उचित टंडन, प्रेमलाल साहू,लीलाधर साहू,वीरेंद्र निराला, राजेंद्र जांगड़े इत्यादि ने आरोपी सरपंच सचिव को धारा 40 के तहत अविलंब हटाने तथा 16 लाख रुपए की रिकवरी आदेश जारी करने की मांग की।आगामी 10 जुलाई के पूर्व यदि इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वे जनपद पंचायत कार्यालय बिलाईगढ़ के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे इस आंदोलन में किसी को कुछ भी अनहोनी होने पर इसकी जवाबदारी ब्लॉक अधिकारियों की होगी बताया है।