बालपुर – 04/07/2020 आज विधायक चंद्र देव राय के कार्यालय एवं निवास में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालपुर से कक्षा दसवीं में 92% पाकर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र गणेश दास पिता नोहर दास को मुंह मीठा करा कर आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये।गणेश दास आपने ग्राम सरधाभाठा का नाम रोशन किया है आप बहुत आगे बढो आपका भविष्य उज्जवल हो यही हमारी शुभकामनाएं सरपंच ग्राम पंचायत सरधाभाठा।