
नाकटोका बालक आश्रम और मूतनपाल छात्रावास को बनाया जाएगा आर्दश संस्थान
जगदलपुर 18 फरवरी 2022 l कलेक्टर श्री रजत बंसल ने नाकटोका के बालक आश्रम और मूतनपाल के छात्रावास को आदर्श संस्थान बनाने के निर्देश दिए। गुरुवार को मूतनपाल पहुंचे कलेक्टर श्री बंसल ने मूतनपाल के छात्रावास में रात्रि विश्राम किया। वहीं उन्होंने शुक्रवार को सुबह नाकटोका स्थित बालक आश्रम और उच्च प्राथमिक शाला पहुंचे और वहां बच्चों को हिन्दी, अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई भी करवाई।
इस दौरान कलेक्टर ने शाला की समस्याओं के संबंध में भी शिक्षकों से जानकारी ली। उन्होंने इसे आदर्श संस्थान के रुप में परिवर्तित करने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ति की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने यहां बन रहे आश्रम के नए भवन का निर्माण भी एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Live Cricket
Live Share Market