जिला खनिज न्यास डी एम एफ मद में निकली वैकेंसी पर जमकर चली धांधली चहेतों को लाभ पहुंचाने आधी रात को जारी किया गया सूची,, भर्ती निरस्त करने की उठ रही मांग,,

जांजगीर 07 अक्टूबर 2023। जांजगीर चांपा जिले के जिला चिकित्सालय में 6 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे से जिला न्यास डी एम एफ के अंतर्गत स्टाफ नर्स आईसीयू स्टाफ नर्स वार्ड बॉय सहित कई पदों पर भार्ती की कार्यवाही की गई पहले तो सुबह सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक आवेदन लेने का समय निर्धारित किया गया था लेकिन जरूरत से ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण आवेदकों को टोकन का वितरण कर आवेदन लिया गया जिसके बाद अधिकारी आवेदन की जांच पड़ताल पर जुड़ गए जांच पड़ताल करने के मैं इतना समय लग गया की पात्र अपात्र की सूची रात्रि 12:00 बजे सूचना पटल पर चसपा किया गया जिस प्रकार से आधी रात को पत्र अपात्र की सूची जारी कर सूचना पटल पर चश्मा किया गया है उसे साफ जाहिर हो रहा है कि किस प्रकार पूरे मामले पर अधिकारी अपनी चाहते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आधी रात को आनंन फानन में लिस्ट जारी कर लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है जांजगीर चांपा जिले की कोने-कोने से आए अभ्यर्थी पूरी रात परेशान होते रहे जब लिस्ट जारी हुआ तो इतनी भीड़ थी जिनका कोई सीमा नहीं है भीड के कारण बहुत लोग दावा आपत्ति भी नहीं कर पाए जो लोग असल में पात्र हैं वह भी आपत्र की श्रेणी में रख दिए गए हैं जिससे अभ्यर्थी आक्रोश नजर आ रहे हैं।

 

वार्ड बॉय की पात्र अपात्र की सूची पहले आई बाद में आई स्टाफ नर्स की सूची

 

आवेदकों का कहना है कि वार्ड बॉय की पात्र अपात्र की सूची शाम होते 10 बजे के पहले पहले आ गई थी लेकिन स्टाफ नर्स सहित और भी पदों के लिए पात्र-अपात्र की सूची रात्रि 12:00 बजे सूचना पोर्टल पर चश्मा किया गया जिसे सब जाहिर होता है कि किस प्रकार पूरे मामले पर धांधली की गई है अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और पात्र अपात्र को दावा आपति का समय दिया जाना चाहिए क्योंकि बहुत से लोग 12:00 बजे तक नहीं रख पाए हैं जिसके कारण वह दावा आपत्ती नहीं कर पाए हैं और उनकी सारी मेहनत पानी पर चली गई है जिस प्रकार से जांजगीर चांपा जिले के स्वास्थ्य विभाग में जब भी कभी कोई वैकेंसी जारी होती है तो सूची रात्रि में ही क्यों जारी की जाती है इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग में और भार्ती आई थी जिनका लिस्ट आधी रात को ही सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया था।

 

हो रही धधली जिला प्रशासन क्यों है मौन

 

यह पहला मामला नहीं है जहां पर स्वास्थ्य विभाग क्या कारनामा आया है इससे पहले भी जो भी भार्ती हुई है सभी में आधे रात को ही पत्र-पत्र की सूची जारी की गई है शायद जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है तभी तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए नियम को ताक में रखकर आधी रात को पात्र-अपात्र की सूची जारी कर दे रहे हैं ताकि कोई दवा पति ना कर सके और उनकी मनमानी चलती रहे और अपनी मनपसंदिता अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर मोटी कमाई कर सके बरहाल मामला जो भी हो प्रकाश में आने के बाद क्या जाजगीर चांपा जिले के कलेक्टर पूरे मामले पर संज्ञान लेकर जांच करने तक पूरे भार्ती पर रोक लगाते हैं या फिर वह भी मुख दर्शक बनकर स्वास्थ्य विभाग को मनमानी करने की खुली छूट देती है याह देखने वाली बात होगी।

आवेदकों ने बताया 45 मिनट का दिया था दवा आपती का समय

 

आवेदकों ने बताया कि तकरीबन रात 12:00 बजे के बाद पात्र अपात्र की सूची को सूचना पटल पर चस्प किया गया जिसके बाद केवल 45 मिनट का समय दिया गया था कई लोगों ने कहा कि इतनी भीड़ होने के कारण अपना नाम खोजने में ही 45 मिनट का समय व्यतीत हो गया तो फिर 45 मिनट में हम लोग दावा आपति कैसे करते अभ्यर्थियों ने कहा कि पूरी भर्ती प्लानिंग के तहत की गई है जिनकी जॉब लगनी थी उन्हें पहले से ही सेटिंग कर लिया गया है केवल अभ्यर्थियों को धोखे में रखने के लिए यह पूरी भार्ती प्रक्रिया को किया गया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close