बिलासपुर 24 जून 2021।
कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मंथन सभाकक्ष में आहूत की गई।
बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि मिशन अंतर्गत सभी विकासखण्डों में रेट्रोफिटिंग, नलजल योजनाओं का कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रेट्रोफिटिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के पश्चात् सिंगल विलेज जल आपूर्ति की योजनाएं बनाई जाये। कार्य की गुणवत्ता हेतु थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन की व्यवस्था, 09 ग्रामों में उच्च स्तरीय जलागार, पाईप की निविदाओं की दर विश्लेषण कर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में कलेक्टर ने एकल ग्राम योजना के संबंध में निर्देशित किया गया कि तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात् प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जाये। जल जीवन मिशन अंतर्गत हर गांव में शुद्ध पेयजल मुहैय्या कराने के लिए पानी के परीक्षण की व्यवस्था की जायेगी। जिसके लिए एफ.टी.के. क्रय करने हेतु विभागीय निविदा आमंत्रित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हैरिस एस, समिति के सचिव कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन, कार्यपालन अभियंता सिंचाई श्री शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुरेश सिंह उपस्थित थे।