
*MASB SEWA KENDRA* *आवश्यक सूचना* *इंग्लिश स्कूल में प्रवेश प्रारंभ
कसडोल 22मई2021 l छत्तीसगढ़ के सभी आदरणीय पालक बन्धुओ को सुचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपडेटेड स्थापित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा पहली से 11 तक कक्षाओं में प्रवेश फॉर्म डाला जा रहा है। ऑनलाइन फार्म भरना 15 मई से चालू हो गया है जो 10 जून तक चालू रहेगा। उसके बाद लाटरी के माध्यम से 40-40 बच्चो का प्रवेश किया जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए *पिछली कक्षा का मार्कशीट , आधार कार्ड, पालक का आय , BPL की जानकारी, मोबाइल नम्बर -OTP हेतु,बच्चे का पासपोर्ट फ़ोटो इत्यादि*। यह संस्था छत्तीसगढ़ सरकार का है जिसमे सर्वसुविधायुक्त शिक्षा अत्याधुनिक मॉडल तरीके से अंग्रेजी माध्यम से मिलेगी ।
पहली से आठवीं तक 40-40 सीट
नवमीं 40 और 11वी विज्ञान 40 गणित 40 कामर्स 40 सीट है
छत्तीसगढ़ में कुल 171 स्कूलों को अपडेट किया गया है
अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूर फार्म भरे।
फार्म भरने हेतु सम्पर्क करें
MASB SEWA KENDRA
Kasdol-9584103008
व्हाट्सप्प-8305167386
Live Cricket
Live Share Market