बिलासपुर 16 नवम्बर 2020। तोरवा थाना क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाये रखने थाना प्रभारी परवेश तिवारी के नेतृत्व में आज रात पुलिस की टीम ने तोरवा थाना क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन, बुधवारी बाजार क्षेत्रो में मुसाफिरों की चेकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति0पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देशानुसार शहर की सुरक्षा व शांति व्यवस्थाओ को कायम रखने पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर शहर के संदिग्ध क्षेत्रो में चेकिंग अभियान चलाई जाती है। ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के संचालन को समय रहते रोक जा सके। इसी क्रम में आज तोरवा थाना द्वारा पुलिस स्टेशन व बुधवारी बाजार क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर संदिग्धों लोगो से पूछताछ की गई।