सरसीवा परिक्षेत्र सतनामी समाज के अध्यक्ष बने मनोज किशोर कोसरिया।।
बलौदाबाजार 16 नवम्बर 2020 – विगत दिवस प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज परीक्षेत्र सरसीवा का चुनाव सतनाम भवन में समाज प्रमुखों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए छह व्यक्ति द्वारा नामांकन भरा गया जिसमें अर्जुन रात्रे ग्राम सरधा भाठा, विनोद रात्रे ग्राम मंधई भाठा, बसंत जांगड़े कोसमकुंडा, जीवराज रात्रे ग्राम टिहलीपाली, मनोज किशोर कोसरिया ग्राम सेंदूरस, रमेश तांजय ग्राम भिनोदी, द्वारा नामांकन भरा गया।
।बाद ने चार उम्मीदवारों ने मनोज किशोर कोसरिया को अध्यक्ष बनाने के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए अपना नाम वापस लिया। चार व्यक्ति के नाम वापस लेने के बाद मनोज किशोर कोसरिया ग्राम सेंदुरस एवं जीवराम रात्रे ग्राम टिहली पाली के बीच चुनाव हुआ। मनोज किशोर कोसरिया के पक्ष में अधिक वोट पड़ने से मनोज किशोर को समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
चुनाव में उपस्थित संत समाज के प्रमुख एवं बुद्धिजीवी एवं उपस्थित जनों ने नए अध्यक्ष को टीका लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय, सुरित राम धृतलहरे, परसराम खुटे, भुवन खुटे, रामेश्वर प्रसाद खटकर, दयाराम खुराना, नीतीश बंजारे सरसीवा सरपंच, राज कुमार जांगड़े, यादराम हिरवानी, भोजराज अजगल्ले, प्राण लहरें उपस्थित थे। चुनाव में सरसीवा क्षेत्र एवं आसपास के सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market