बिलासपुर 17 मई 2021।कोरोनो से ठीक हुए मरीजो को अब ब्लैक फंगस की एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है। ब्लैक फंगस की समस्या अभी तक सिर्फ रायपुर के कुछ लोगो मे देखा गया था लेकिन अब बिलासपुर जिले के कुछ मरीजो में भी यह समस्या देखी जा रही है।
बिलासपुर स्थिति सिम्स हॉस्पिटल में सोमवार को ब्लैक फंगस के लक्ष्णों वाले तीन मरीजो को एक साथ भर्ती कराया गया है, जिनका सिम्स के चिकित्सकों द्वारा गहन उपचार शुरू कर दिया गया है। सिम्स हॉस्पिटल की पीआरओ डॉ0 आरती पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए हॉस्पिटल में अलग से वार्ड बनाया गया है जहां इन तीनों मरीजों को भर्ती कर रखा गया है, साथ ही डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनकी गहन चिकित्सा की जा रही है।
सिम्स की पीआरओ डॉ0 आरती पांडेय ने आगे जानकारी देते हुए कहा है कि ये तीनों मरीज अलग- अलग क्षेत्रो जैसे पहला गौरेला- पेंड्रा- मरवाही के है, तो दूसरा अकलतरा का है, वहीं तीसरा रतनपुर के ग्राम मोहदा का निवासी है। स्वास्थ्य विभाग ने मौजूदा हालातो को देखते हुए ऐसे मरीजों की संख्या आगामी दिनो में बढ़ने की संभावना जताई है।