बिलासपुर 15 मार्च 2021।आज शाम तकरीबन 7 बजे व्यापार विहार स्थित जीण माता मार्केटिंग नाम की दुकान में अचानक आग लगने से आस पास के लोगो में अफरातफरी मच गई।
व्यापार विहार के हल्दीराम कंपनी की एजेंसी के संचालक विश्वनाथ अग्रवाल की जीण माता मार्केटिंग नामक दुकान में अचानक शाम 7 बजे के लगभग आग लग गई। दुकान संचालक हर रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। घर जाने के पहले उन्होंने अपनी दुकान के सभी लाईट बंद कर मेन स्विच ऑफ कर दिया था । लेकिन इसके बाद भी दुकान में आग कैसे लगी इसे लेकर तरह-तरह के कयास लोगो के द्वारा लगाई जा रही हैं।
उंक्त घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नसीरुद्दीन तात्काळ मौके पर पहुचे और मौके में जाकर दमकल व अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे हैं।