आज संसदीय क्षेत्र जिला, सड़क सुरक्षा समिति की टीम ने की “ब्लैक स्पॉट” स्थल का निरीक्षण

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 08 सितंबर2020।आज दोपहर 12:00 बजे समिति अध्यक्ष सांसद अरुण साहू के नेतृत्व में विधायक डॉ0 कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, महापौर राम शरण यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान तथा एस0डी0एम0 देवेन्द्र पटेल, आर0टी0ओ0 प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे तथा इस संबंध में जिले में चिन्हित 09 “ब्लैक स्पॉट” (अत्यधिक दुर्घटना जन्म स्थल) के मार्गों का क्षेत्राधिकार रखने वाले विभाग प्रमुख, लोक निर्माण विभाग , राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग विभाग, से ए0ढाल, गंगेश्री, वाई0के 0 सोनकर एवं विद्युत विभाग, नगर निगम पालिका के पदाधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया।

 

 

 

सर्वप्रथम महाराणा प्रताप चौक पर चल रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज से संबंधित अधिकारी को ओवर ब्रिज के नीचे जर्जर पड़ी सर्विस रोड को आगामी 08 दिवस के भीतर मरम्मत करने को कहा गया।

इसी प्रकार यातायात पुलिस को भी निर्देश दिए गए कि पुल के नीचे वैकल्पिक मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहनों के अनाधिकृत रूप से खड़ी ना हो इस पर यथेष्ट कार्यवाही की हेतु कहा गया।

टीम के द्वारा तिफरा ओवर ब्रिज के उस पार विद्युत मंडल सब स्टेशन के सामने स्थित ब्लैक स्पोर्ट स्थल निरीक्षण किया।

 जिसमें दोनों दिशाओं के”यू ” टर्न को चौड़ीकरण करने, सूचनात्मक बोर्ड, एवं पहुंच मार्ग प्रकाश व्यवस्था तथा रंबल स्ट्रिप सहित आवश्यक इंजीनियर सुधार के निर्देश लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग को दिए गए।

इसी प्रकार टीम द्वारा छतौना मोड “ब्लैक स्पोर्ट” पर रोड डिवाइडर पर लगे 35 फीट लंबे लोहे की जाली को काटकर सुगम दृश्यता दिए जाने के साथ पहुंच मार्ग पर रंबल स्ट्रीट एवं सूचनात्मक बोर्ड लगाए जाने संबंधी कार्यों को चिन्हित किया गया।

 इसी प्रकार टीम द्वारा नयापारा मोड़, चकरभाटा कैंप, दिशा की ओर मोड़ की चौड़ीकरण तथा विद्युत पोल को पीछे स्विफ्ट करते हुए सड़क के विस्तार हेतु कहा गया। इसी प्रकार इस चौराहे पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

इसके उपरांत टीम द्वारा पेंड्रीडीह चौराहे पर पहुंचकर वर्तमान यातायात व्यवस्था का अवलोकन एवं विश्लेषण उपरांत न्यायधानी बिलासपुर शहर प्रवेश संबंध “भव्य प्रवेश द्वार” एवं इस जंक्शन को विकसित करते हुए स्पष्ट मार्ग बनाने के निर्देश दिए गए ।

तदउपरांत संसदीय क्षेत्र,जिला सड़क सुरक्षा समिति की टीम द्वारा जयरामनगर,मोहतरा मोड़ “ब्लैक स्पॉट” का निरीक्षण किया गया ।

*यहां मौके पर ट्रैफिक में अमूल चूक परिवर्तन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण संबंधी प्रस्ताव तैयार करने साथ ही जंक्शन पर पहुंचने वाले मस्तूरी तथा जयराम नगर मार्ग पर वाहनों की गति नियंत्रण हेतु रम्बल स्ट्रिप के साथ पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा ब्लिंकर्स तत्काल लगाए जाने की हिदायत संबंधित विभाग को दी गई है ।

इस संयुक्त विजिट (निरीक्षण) में अध्यक्ष जिला संसदीय क्षेत्र,सड़क सुरक्षा समिति तथा संबंधित क्षेत्राधिकार वाले प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुसार इन चिन्हित “ब्लैक स्पॉट” में आवश्यक इंजीनियरिंग सुधारात्मक उपाय किए जाने के परिणाम स्वरुप निश्चित ही दुर्घटनाओं की संख्या पर अंकुश हो सकेगा साथ ही अगली बैठक के दिशा निर्देशों के पालन संबंधी प्रतिवेदन की जानकारी से अवगत कराए जाने सभी से कहा गया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close