नारी शक्ति टीम ने आज तीसरे दिन भी राशन बांटे, “हमने इन तीन दिनों में बहुत से परिवारो की भूख मिटाया है, हमने बहुतों का दुःख देखा, दर्द देखा और सुना” – धनंजय गोस्वामी
बिलासपुर 16 मई 2021।नारी शक्ति टीम के द्वारा
राशन वितरण का आज तीसरा दिन (समापन) रहा जिसमे बहुत से गरीब परिवारों को राशन देकर मद्दत किया गया।
आज राशन वितरण के अंतिम दिन नारी शक्ति टीम के संयोजक धनंजय गोस्वामी ने कहा कि हमने इन तीन दिनों में बहुत से परिवारो की भूख मिटाया है।
हमने बहुतों का दुःख देखा, दर्द देखा और सुना,
जितना हो सके हमने मदद करने का प्रयास किया , हम आगे भी सहायता के लिए तैयार रहेंगे, इन तीन दिनों में हमे बहुत से लोगो का हमे सहयोग भी मिला जो स्वेच्छा से हमें अपनी ओर से मदद किए, जिन
सभी का मै और मेरी टीम ह्रदय से धन्यवाद करते है।