रोटरी क्राउन द्वारा आयोजित बेबीनार में डॉक्टर अंशुमन जैन ने दिए पोसेटिव रहने के टिप्स

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 02 अप्रैल 2021। रोटरी बिलासपुर क्राउन के द्वारा आज एक वर्चुअल वेबीनार का आयोजन किया गया था। जिसमे क्लब की फाउंडर पूर्व अध्यक्ष पायल लाठ ने बताया कि आज जहां चारो तरफ कोरोना महामारी से हाहाकार मच हुआ है ऐसे नकारात्मक माहौल को नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाने के लिए बिलासपुर के डॉक्टर अंशुमन जैन के द्वारा -“फिर मुस्कुराए दो इंडिया”- जैसे विषय पर अपने विचार आम लोगों तक पहुंचाया गया ।

 

 

 

इस वर्चुअल मीटिंग की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एफ सी महंती का स्वागत क्लब की अध्यक्ष पिंकी मनीष अग्रवाल के द्वारा करते हुए किया गया, आई पी डी जी रंजीत सिंह सैनी का स्वागत कोषाध्यक्ष रितिका खेत्रपाल के द्वारा किया गया, डॉ अंशुमन जैन का परिचय एवं स्वागत क्लब की सचिव एकता विरवानी के द्वारा किया गया ।

लोगों के मन में कोविड व लॉक डाउन को लेकर जो निगेटिविटी छुपे हुए थे डॉ अंशुमन जैन ने उन सभी निगेटिविटी को दूर करते हुए लोगों के मन मे उठ रहे हर सवालों का बहुत ही कुशलता के साथ जवाब दिया गया तथा लोगो के मन की सशंकाओ को दूर किया गया।

कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन की चेयर पर्सन ज्योति अग्रवाल के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की नीलू बिष्ट, पिंकी अग्रवाल, दीपा अग्रवाल , प्रिया दुआ ,अमृति अग्रवाल, विनती अग्रवाल, जगमीत कौर ,खुशबू बुधिया ,श्रद्धा खंडूजा, अंकिता सनाड आदि का विशेष योगदान रहा।

आज के समय में इस तरह के आयोजन बहुत आवश्यक माना जा रहा है ताकि इस लॉक डाउन व कोविड से निराश लोगो को एक नई ऊर्जा व पॉजिटिव सोच डेवलप हो सके।

Live Cricket Live Share Market
शनिवार
मार्च
भारत
+25°C
ख़ुला आसमान
दबाव: 757 मिमी एचजी
नमी: 33 %
हवा: ईशान कोण, 1.5 m/s
प्रातः
+24°C
दिन
+39°C
शाम
+32°C
रात
+24°C

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
19:39