
ब्रेकिंग न्यूज़:58 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी को मुलमुला पुलिस ने किया गिरफ्तार
Global 36garh news:जांजगीर चांपा/
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर श्री विजय अग्रवाल (भापुसे) के द्वारा गत दिनों काईम मीटिंग लेकर सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ सट्टा गांजा, शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये जाने पर श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनील सोनी (रापुसे) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय जांजगीर श्री चन्द्रशेखर परमा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात किये गये जिसके तारतम्य में आज दिनांक 14.01.2023 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम नरियरा बस स्टैण्ड के पास मुर्गा दुकान में दबिश देकर आरोपी रामकुमार सूर्यवंशी पिता मेलाराम सूर्यवंशी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम नरियरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा छग के द्वारा अपने मुर्गा दुकान की आड़ में बिकी हेतु रखे अवैध अधिपत्य से 58 देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई कुल जुमला शराब 10.440 लीटर कीमती 4640 रूपये को बिकी हेतु बरामद करने पर मौके पर विधिवत धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही करते हुए उक्त मदिरा को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलमुला उप निरी. एस. के. शर्मा, सउनि कपिलराम साहू मप्रआर, जमुना तिवारी, आर दिलदार निराला, राजा रात्रे का विशेष योगदान रहा है।