
Global36garh news : सेजेस बिलाईगढ़ के विद्यार्थियों को तहसीलदार ने दी कैरियर गाइडेंस।
बिलाईगढ़ 18 दिसंबर 2022 । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिलाईगढ़ में प्राचार्य श्रीमती प्रमिला खटकर के मार्गदर्शन में कक्षा 11 वीं ,12 वीं के सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में बिलाईगढ़ के तहसीलदार श्रीमती नामिता मारकोले ने विद्यार्थियों को यह बताया कि बारहवीं बोर्ड परीक्षा के बाद वे किस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।वह अपनी इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास से खास कर प्रशासनिक विभाग में प्रतियोगी परीक्षा राज्य स्तर पर CGPSC के माध्यम से जैसे डिप्टी कलेक्टर,DSP व तहसीलदार आदि द्वितीय श्रेणी के अधिकारी और राष्ट्रीय स्तर पर UPSC के माध्यम से IAS,IPS, IFS,IRS आदि प्रथम श्रेणी का अधिकारी बनते है। VYAPAM , Bank , Railway विभाग में भी जॉब के लिए घर से दूर शहरों में रहकर नियमित अध्ययन करना पड़ता है। वर्तमान समय में व्यवसायिक क्षेत्र में भी जॉब अच्छा है। उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के दिनों का सभी के सामने अनुभव रखा। छात्र-छात्राओं के सवाल का जवाब भी दिये। घर ,परिवार, समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपने सफल जीवन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। वे सरकारी स्कूल से पढ़कर आज इस पद पर पहुंचे हैं, आप सभी विद्यार्थी भी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
तहसीलदार महोदया ने विद्यार्थी जीवन में सोशल मीडिया व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं फ्रॉड कॉल या अन्य सन्देश से बचने की सलाह दी । अपने पाठ्यक्रम से सम्बंधित वास्तविक एप का इस्तेमाल कर अध्ययन करने की टिप्स बताये । विद्यार्थियों को कहा कि नकारात्मक बातों से दूर रहे हमेशा सकारात्मक विचारों को पैदा करें।उक्त कार्यक्रम में श्रीमती भारती सोनी,गरिमा साहू, स्वाती देवांगन,भगवती चरण टण्डन, निर्मल टण्डन, अंशु कमलेश, सविता राठौर, वजयंतिमाला,अजरानी भतपहरी, शिवराज चंद्रवंशी,अजय प्रकाश नथानियल ,वेद प्रकाश साहू,रेणुका देवनाथ,श्रुति वर्मा आदि समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।