बिलासपुर 24 अप्रैल 2021। कोरबा (बालको) के ब्लड बैंक में कार्यरत डॉ अनिमेष वंहाँ के जरूरत मंदो को कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे है,लेकिन आज कोरोना संक्रमण से लोगो की मौत उनसे देखी नही जा रही है, जब से उन्हें जानकारी हुई है कि कोविड संक्रमण के गंभीर मरीज को कोरोना से ठीक हुए किसी व्यक्ति के प्लाज़्मा से ठीक किया जा सकता है तो वे लोगो की मद्दत के लिए स्वयं से होकर आगे आये है ,और लगातार लोगो की मद्दत कर रहे है।
डॉ अनिमेष बालको,जिला-कोरबा
उन्होंने स्वयं हाल फ़िलहाल में दो लोगो को अपना प्लाज़्मा डोनेट किया है, तथा बाकी अन्य लोगों को भी अपना प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे है । ताकि इस मुश्किल घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगो की कोरोना संक्रमण से जान बचाई जा सके।
पियूषा जोशी, रायपुर
इसी तरह रायपुर की एक इवेंट मैनेजमेंट में जॉब करने वाली 31 वर्षीय पियूषा जोशी दो बार अपना प्लाज़्मा डोनेट कर चुकी है। उन्होंने बताया कि जब उसे जानकारी हुई कि उसका प्लाज़्मा डोनेट कर किसी गंभीर कोविड मरीज की जान बचाई जा सकती है,तो उन्होंने स्वयं से होकर ब्लड बैंक जाकर अपना प्लाज़्मा डोनेट किया हैं। उन्होंने कहा कि उसे पता नही है कि उसका प्लाज़्मा किसके काम आएगा लेकिन जिस किसी के भी काम आये उसे खुशी है कि उन्होंने किसी की मद्दत की। तथा इस कार्य के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रही है।