बिलासपुर 26 मार्च 2021। पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश में आज जयरामनगर, मोहतरा ब्लैक स्पॉट का पीडब्ल्यूडी, पुलिस अधिकारियों एवं आरटीओ की टीम के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया ।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल (यातायात) ने बताया कि आज जयराम नगर मोड़ मोहतरा ब्लैक स्पॉट का पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्री वाई के सोनकर, विनोद मिश्रा ( एसडीओ), बीएन खुटे (इंजीनियर ),नरेंद्र खांडे पुलिस विभाग से जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे आरटीओ से विजय कुमार निकुंज निरीक्षक के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया ,जहां प्रकाश व्यवस्था के साथ दुर्घटना आंकड़ों युक्त सूचना बोर्ड और चारों दिशाओं में ब्लिंकर की आवश्यकता बताई गई। साथ ही इस ब्लैक स्पॉट पर कुछ दिन पूर्व चारों दिशाओं में रंबल स्ट्रिप बनाया गया है।
तबसे चौक में दुर्घटना पर नियंत्रण है स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर श्री तुलाराम शर्मा और शिव कुमार चंद्रसेन ने बताया कि रंबल स्ट्रिप बन जाने से सभी गाड़ियों की गति नियंत्रित है तथा प्रतिदिन हो रही दुर्घटना या दुर्घटना को लेकर होने वाला विवाद पूरी तरह समाप्त हो गया है अर्थात सड़क दुर्घटना नियंत्रण में रंबल स्ट्रिप प्रभावी कदम है।