बिलासपुर 25 फरवरी 2021। बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा बाई केवटिन एयरपोर्ट अब उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। जंहा से 01 मार्च से दिल्ली, जबलपुर व प्रयागराज के लिए उड़ान भारी जा सकेगी । जिसके लिए बुधवार को एलायन्स एयर ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।
गुरुवार को दोपहर 01 बजे विमानों का फाइनल रनवे में ट्रायल किया जावेगा । जिसके लिए एलायन्स एयर का विमान बिलासा बाई केवटिन एयरपोर्ट चकरभाठा पहुचेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के तीन अधिकारी यँहा रुककर उड़ान की फाइनल तैयारी में लगे हुए है।
एलायंस एयर के अधिकारी विनीत भल्ला ने जानकारी दी है कि 01 मार्च से शुरू होने वाली विमान सेवा की टिकट बुकिंग 25 फरवरी से ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल पर की जा सकती है। बिलासपुर से दिल्ली तक का किराया न्यूनतम 2900 से अधिकतम 21,000 के बीच होगी।बिलासपुर से प्रयागराज का न्यूनतम 2350 और बिलासपुर से जबलपुर न्यूनतम 1650 रुपये किराया होगा।