नगर पंचायत कसडोल में दूसरा दिन लॉक डाऊन रहा सफल….
प्रधानमंत्री मोदी ने किया है 21 दिन लॉक डाऊन का ऎलान
आज नगर पंचायत कसडोल, जिला बलौदा बाजार में लॉक डाऊन सफल रहा । नगर पंचायत में 15 वार्ड है सभी वार्ड के आम नागरिक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश भर में लॉक डाऊन की घोषणा किया गया है । लॉक डाऊन के लिए स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग , पुलिस विभाग और सफाई कर्मचारी लगातार जनता को अपने- अपने कार्य के द्वारा घर ने नही निकलने का संदेश दे रहे है।
लॉक डाऊन के स्तिथि में यहाँ दवाई दुकान , किराना दुकान , सब्जी मार्केट और अन्य जरूरी वस्तु के दुकान ही खुल रहे है बाकी सभी मार्केट पूर्णतः बन्द है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में लगातार जन जीवन के रक्षा के लिए 24 घंटे सेवाएं दे रहे है। स्वास्थ्य विभाग बड़ी मुस्तैदी के साथ 24 घंटे सेवाएं दे रहे है। आम नगरिको को जरूरी सामान खरीदने हेतु आवाजाही पर छूट है ।परंतु मेडिकल और अन्य दुकानों में सिंगल कस्टमर के लिए 1 मीटर की दूरी में गोला बनाया गया है जो सरकार के गाइड लाइन के अनुसार है। पुलिस द्वारा बार बार एक साथ 5 लोग एकत्र नही होने की सूचना प्रसारित किया जा रहा है। नगर पंचायत के सभी नागरिको से ऐसे ही आगे 19 दिनों तक सयम बनाये रखने की अपील रोज नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लाऊड स्पीकर में गली -गली सन्देश दिया जा रहा है।
कसडोल के सभी आम नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन , स्वास्थ विभाग , सफाई कर्मचारी और अन्य सेवा में जान को जोखिम में डाल कर लगातार जनहित में कार्य करने वालो को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।
विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस के असर को खत्म करने कसडोल के लोगो ने ठान लिया है । सभी लोग अपने -अपने घरों में रहकर कोरोना को मात देने में सरकार की मदद कर रहे है।
स्थानीय न्यूज़ प्रदाता मोती लाल का रिपोर्ट।