बिलासपुर 14 फरवरी 2021। सरकंडा क्षेत्र के मुक्तिधाम चौक में आज शाम 5:30 बजे भीषण जाम देगी गई। इस जाम में जंहा आम लोग जाम में घंटो फसे रहे वंही एम्बुलेंस व शव वाहन को भी जाम में फसे हुए देखा गया।
उंक्त जाम की खबर मिलते ही सरकंडा थाना प्रभारी जे पी गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके में पहुचकर स्वयं ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करते दिखाई दिए। यँहा लगी जाम की वजह से अरपा के दोनों पुल में भी जाम लगा रहा जो धीरे धीरे लगभग 1 से 1:30 घंटे में सामान्य हो पाई।
ज्ञात हो कि आज पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी आयोजित की गई थी। जिसकी परीक्षा शाम 5 बजे खत हुई है । परीक्षा खत्म होते ही छात्र छात्राओं को घर जाने की जल्दी थी, साथ ही रविवार का दिन होने की वजह से आज इस तरह मुक्तिधाम चौक में भीषण जाम देखा गया । जाम ऐसी लगी हुई थी कि इसे बहाल करने में पुलिस प्रशासन को भारी मसक्कत करनी पड़ी।