बिलासपुर 28 जनवरी 2021। वार्ड क्रमांक 59 शासकीय स्कूल चांटीडीह में पार्षद मद से 4 लाख रुपए की लागत से शौचालय निर्माण का भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव ने किया।
वार्ड में स्कूल में शैचालय की मांग कई वर्षो से की जा रही थी। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसकी सुविधा स्कूल के बच्चो के साथ प्रध्यापको को मिल पाएगा।
भूमिपूजन के दौरान वार्ड पार्षद महेन्द्र नेताम, एम.आई.सी मेम्बर राजेश शुक्ला, अजय यादव, जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा, इंजीनियर हितेश मक्कड़, महतराम सिंगरौल,भरत जुरयानी, स्कूल की प्राचार्या अग्रवाल मैडम, शाला विकास समिति के सदस्य आदि उपस्थित ।