सारंगढ़ में बिना मास्क के घूम रहे लोगों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानों पर हुई कार्यवाही

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़ 07 अगस्त 2020।पूरे जिले में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है । कल जिले भर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में *310 व्यक्तियों* पर बिना मास्क की कार्यवाही की गई थी । वहीं पूंजीपथरा क्षेत्र में *3 दुकानों* पर जुर्माना लगाया गया था ।

 

 

आज भी रायगढ़ तथा सारंगढ़ क्षेत्र में बिना मास्क व दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने वालों पर कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक के नेतृत्व में आज बिना मास्क/फेस कवर के घूम रहे *64 व्यक्तियों* पर ₹6400 का जुर्माना किया गया , साथ ही *09 दुकानों* में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने पर प्रत्येक दुकान से एक ₹1000-₹1000 का जुर्माना वसूल किया गया है । रायगढ़ जिले के 06 विकासखंडों को रेड जोन तथा एक विकासखंड पुसौर को ऑरेंज जून में रखा गया है । लॉकडाउन में सारंगढ़ पुलिस की व्यवस्था बेहतर देखी गई है , जहां कोविड के प्रति जागरूकता के साथ सख्ती भी बरती जा रही है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close