
सचिव आंदोलन को क्रांतिकारी शिक्षक संघ का समर्थन सरकार तत्काल मांग पूरा करे – लैलून भारद्वाज
सारंगढ़ 17 जनवरी 2021। छग पंचायत सचिव संघ एवम् रोजगार सहायक सचिव संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन को छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने हड़ताल स्थल सारंगढ़ जाकर दिया समर्थन संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़ विमल अजगल्ले इंद्रजीत वर्मा दिनेश रेशम अजय दीनबंधु पटेल नरेश सुमनभूपेंद्र जांगडे साथ ट्रायबल कर्मचारियों अंबिका चौहान शशि मनहर गुलाब विकास जायसवाल सहदेव सोनी मोटियान निराला जुगल मंथन बड़े संख्या में कर्मचारियों ने आंदोलन को समर्थन दिया।
क्रांतिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष ने छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन छग के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा जी से हड़ताल स्थल में दूरभाष से चर्चा कर आंदोलन व 25 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास घेराव का भी समर्थन करने का आग्रह किए जिसे सकारात्मक सहयोग करने की बात कही एवं मुख्यमंत्री से मांग की जन घोषणा पत्र को लागू कर तत्काल सचिव रोजगार सहायकों की मांग शासकीय कारण को पूरा करने का मांग किए इस अवसर पर पचायत सचिव संघ सारंगढ़ अध्यक्ष ने समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए।
Live Cricket
Live Share Market