तोरवा पुलिस ने चौथे दिवस मेँ चालान तैयार किया

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 10 दिसंबर 2020।तोरवा पुलिस ने तत्परता व गंभीरता से कर्तव्य निर्वहन करते हुए महिला व बच्चो के संबंध मेँ होने वाले अपराध पर वैधानिक कानूनी कार्रवाई करते हुए 4 दिन में ही संपूर्ण विवेचना पूर्ण करके अंतिम प्रतिवेदन तैयार किया है तथा आज पांचवें दिन माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत कर दिया गया है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तोरवा में आवेदक की रिपोर्ट पर दिनांक 6.12.2020 को धारा 363 के तहत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के अपहृत हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। जिस पर तोरवा पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को रायपुर के रामनगर क्षेत्र से ना केवल सकुशल बरामद कर लिया था तथा आरोपी राजा शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया था एवं प्रकरण में 363 के साथ 366, 376 भादवि एवं 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत धारा जोड़ कर अग्रिम कार्रवाई में लिया गया।
तथा जप्त शुदा स्लाइड को तत्काल फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट के पास ले जाकर परीक्षण के लिए दिया गया एवं समय पर पावती प्राप्त किया गया.साथ ही घटनास्थल का विधिवत पटवारी नक्शा भी तत्काल प्राप्त किया गया.इसके साथ ही माननीय न्यायालय के समक्ष पीड़िता का 164 दंड प्रकिया संहिता के तहत बयान भी तत्काल दर्ज कराया गया.नाबालिक के जन्म के संबंध मेँ दस्तावेज़ विधिवत जप्ती की गई.

प्रकरण में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक द्वारा अलग- अलग टीम थाना के स्तर पर बनाई गई जो समय पर अपना काम पूरी किया और चौथे दिवस मेँ ही विवेचना पूर्ण कर के चालान तैयार कर दिया गया.दिनांक 6.12.2020 को तोरवा पुलिस ने अपराध कायमी बाद आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ सम्पूर्ण विवेचना पूर्ण कर चालान संपूर्ण विवेचना पूर्ण करके 9.12.2020 को ही तैयार कर दिया गया तथा आज दिनांक 10:12 2020 को कायमी के पाचवे दिन माननीय न्यायालय के समक्ष प्रकरण की डायरी न्याय हेतु प्रस्तुत कर दी गई है. माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार,अति. पोलीस अधीक्षक उमेश कशयप, नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के द्वारा समय समय पर महिला/बच्चो के संबंधी अपराध में पुलिस को गंभीरता और तत्परता बरतने के लिए निर्देश दिया गया था.जिसके परिपालन में आज तोरवा पुलिस ने 4 दिन में ही गंभीर अपराध (पोस्को एक्ट के तहत पंजीबद्ध) की विवेचना 4 दिन में ही पूर्ण किया एवं 5 दिन मेँ ही माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया.उक्त कार्यवाही के दौरान तोरवा पुलिस ने टीम भावना के अनुसार कार्य किया और सभी ने समय पर कार्य पूरा किया.

प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक रमेश शर्मा की गई व सहायक उपनिरीक्षक भरत राठौर, महिला प्रधान आरक्षक संगीता नेताम, कोर्ट आरक्षक भारती,रीडर रमेश आदिले के साथ महिला आरक्षक चांदनी का विशेष योगदान रहा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close