●टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक लोगों को करें प्रेरित – कलेक्टर ●वैक्सीनेशन के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

बिलासपुर 23 जून 2021।कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में अधिकारियों की बैठक मंथन सभाकक्ष मेें ली। उन्होंने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण एवं दूसरे डोज के लिए पात्र हितग्राहियों हेतु कार्ययोजना बनाकर कर इसका शतप्रतिशत क्रियान्वयन करेें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के मितानिन, शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को प्रेरित करने का कार्य करें। उन्होंने स्थानीय स्तर पर प्रचार कर वैक्सीन के संबंध में लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने कहा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हो। उन्होंने समय पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए वैक्सीनेटर रिजर्व रखने कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 282 टीकाकरण केन्द्र है। टीकाकरण के लिए हितग्राहियों का पंजीयन कोविन एप के माध्यम से किया जा रहा है। टीकाकरण हेतु आनलाईन पंजीयन एवं टीकाकरण केन्द्र में आफ लाईन पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हैरिश एस., नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ, जोन कमिश्नर, सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close