भ्रष्टाचार के दोषी पवनी सरपंच महेंद्र श्रीवास धारा 40 के तहत हटाए गए।। मूल कांग्रेसियों ने जताया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

 

 

बलौदा बाजार 15 जनवरी 2021। अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ द्वारा कोरोना काल के दौरान प्रवासी मजदूरों के खाना-पीना रखरखाव के नाम पर ₹591538 के वित्तीय अनियमितता करने वाले दोषी ग्राम पंचायत पवनी सरपंच महेंद्र श्रीवास को तत्काल प्रभाव से सरपंच पद से निलंबित कर दिया गया है । विदित हो कि विकासखंड बिलाईगढ़ के पवनी ग्राम पंचायत में कोरोना काल के दौरान बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखने उनके खाना-पीना हेतु राशन आदि की खरीदी में ग्राम पंचायत पवनी सरपंच महेंद्र श्रीवास द्वारा अपने सहयोगी मोहन किराना दुकान के संचालक से सांठगांठ कर लगभग 1400000 (चौदह लाख) रुपए फर्जी राशन बिल , जिसमें – तेल 57 पेटी , चावल 49 कट्टा, राहर दाल 49 कट्टा, हल्दी 298 किलो , मिर्ची 276 किलो, मसाला 159 किलो ,जीरा 117 किलो, धनिया 139 किलो,
खैरी चना 24 कट्टा 120 किलो, प्याज 16 बोरी, बड़ी 31 बोरी लगाएं जाने की शिकायत उपसरपंच चंद्रपाल यादव एवं आरटीआई कार्यकर्ता नरेंद्र साहू द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ के समक्ष पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के अंतर्गत आवेदन पेश किया गया था, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिलाईगढ़ को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने कहा गया था, जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जांच में 294 प्रवासी मजदूरों के नाम पर भारी मात्रा में राशन की फर्जी खरीदी कर ₹591538 की वित्तीय अनियमितता करने का जांच पुष्टि की प्रतिवेदन पेश किया गया, जिस पर आज दिनांक 13/01/2021 को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उक्त सरपंच को सुनवाई का उचित अवसर प्रदान करते हुए पद का दुरुपयोग करने व्यक्तिगत लाभ अर्जित करते हुए 591538 रुपए वित्तीय अनिमिता करने का दोषी पाते हुए ग्राम पंचायत पवनी सरपंच पद से निलंबित कर दिया गया है !
यहां यह बताना लाजमी है कि उक्त सरपंच लगभग 15 वर्षों से भाजपा का सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता रहा है तथा पूर्व में जनपद सदस्य रहा है जिसे स्थानीय विधायक द्वारा संरक्षण प्रदान करते हुए जांच की कार्यवाही को विलंब करने का भरकस प्रयास किया गया !जिस पर कांग्रेसियों द्वारा भारी संख्या में जनपद कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी को त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा था परंतु बगैर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के राय शुमारी के मनमाने ढंग से विधायक द्वारा 31/12/2021 को बिना संगठन को जानकारी दिए कांग्रेस प्रवेश कराकर खुलेआम भ्रष्टाचारीयो को बढ़ावा देने का कार्य किया था । जिससे नाराज होकर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 300 कार्यकर्ता रायपुर राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम से भ्रष्टाचारी सरपंच को संरक्षण देने एवं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की शिकायत करते हुए बिलाई गढ़ विधायक चंद्र देव राय का संसदीय सचिव पद से हटाने की मांग की थी जिस पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचारी सरपंच को पद से हटाने के लिए समस्त कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के प्रति आभार जताया एवं शीघ्र ही नगर पंचायत बिलाईगढ़ में लगभग 4200000 रुपए के गबन के दोषियों पर भी यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है आभार करने वालों में प्रमुख रूप से बलौदा बाजार जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष तरुण खटकर, वरिष्ठ कांग्रेसी अधिवक्ता जवाहर पड़वार, लक्ष्मी पटेल प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग, इंदु भूषण पडवार (पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पवनी),गजेंद्र पटेल, दिनेश देवांगन (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टूंडरा) जवाहर पटेल (सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल),चंद्रभान साहू, सोनू सिंघानिया, संतोष दीवान, राजेश अवस्थी, वरिष्ठ कांग्रेसी कौसलेश दुबे, के.डी. पडवार, सुनील आदित्य, हेमंतसाहू, रामनारायण रात्रे, किशन रात्रे, पूरीराम जायसवाल, पुनीदास मानिकपुरी एवं सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close