बिलासपुर 30 दिसंबर 2020। स्कूल के पास खड़ी मालवाहक ऑटो को चोरी कर आरोपी ने पहले तो छिपा कर रख लिया था फिर मौका देख कर ऑटो का रंग और नम्बर प्लेट को बदलने जा रहा था जिसकी खबर मिलते ही चकरभाठा पुलिस पहुँची और आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में आज भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 नवम्बर 2020 की रात्रि अनुराग स्कूल के पास खड़ी माल वाहक क्रमांक CG 10 AT 2440 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट संदीप सिंह परिहार, पिता सूर्यभान सिंह ,उम्र 49 ,निवासी यदुनन्दन नगर ,तिफरा, बिलासपुर ने चकरभाठा थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध क्रमांक 225/2019 धारा 379,201 भादवि कायम कर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस की विवेचना के दौरान मुख़बिर से सूचना मिली कि राम कुमार उपाध्याय, पिता राजा राम उपाध्याय, उम्र 50 वर्ष, निवासी चकरभाठा बस्ती, बिलासपुर ने उक्त ऑटो की चोरी कर उसका रंग व नंबर प्लेट को बदलने जा रहा है। जिसे पकड़ कर थाने में पूछताछ की गई । पुलिस की पूछताछ में उसने उक्त चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, एच आर वर्मा, नाजिर हुसैन, हरवेंद्र खूंटे आदि पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।