बिलासपुर 18 मार्च 2021।शहर में बढ़ रहे अपराधों पर शिकंजा कसने बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग जारी है।
बुधवार शहर के मोपका क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर के पुलिस द्वारा आने जाने वाले सभी लोगो की वाहनों की जांच की गई। इस दौरान गाड़ीयो के आर सी बुक,लाइसेंस के कागजात,नम्बर प्लेट, ट्रिपल सवारी व मास्क सभी देखा जा रहा था।
उंक्त जांच में नियम के अनुरूप नही पाये जाने वालो पर पुलिस के द्वारा सख्त चेतावनी के साथ चालान काटने की कार्यवाही की गई।