हमेशा अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक करके रखे, अनजान व्यक्ति को अपने फ्रेंड लिस्ट में शामिल न करें – डीएसपी ललिता मेहर

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 01 दिसंबर 2020। आज अधिकांश लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे है। पुलिस इसके लिए आम जनता को अलग अलग माध्यमो से जागरूक करने का प्रयास कर रही है । हाल ही में बिलासपुर पुलिस द्वारा “साइबर मितान अभियान” चला कर व्यापक जनजागरण भी किया गया था ताकि लोगो की मेहनत की गाढ़ी कमाई को साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सके।

      प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने भी facebook live के माध्यम से घटित साइबर फ्रॉड की घटनाओं का उदाहरण देते हुए आम जनता को फ्रॉड से बचने व सजग रहने की जानकारी हम सभी से share की है।

https://www.facebook.com/LalitaMeharDSP/videos/175177610953595/

 

          डीएसपी ललिता मेहर ने अपने Facebook live के माध्यम से लोगों को साइबर फ्रॉड से सावधान करते हुए कहा है कि सभी अपने facebook account को हमेशा Lock रखे ताकि कोई भी unnone person कभी भी आपकी profile का details ना देख सके। हाल ही कि एक घटित घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी मंत्री की facebook profile hack कर हैकर द्वारा 15 से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। इसलिए कभी भी unhone person को अपनी facebook list में ad ना करे।

दूसरी महत्वपूर्ण बात उन्होंने यह कही की लोगों की यह आदत होती है कि वे जब vacation के लिए कंही बाहर घूमने जाते है तो उसकी live location shear करते है और caption में उसकी details में लिखते हैं की 4 दिन बाद retune होंगे। इससे क्या होता है कि अपराधी को आपको Follow करने के लिए clue मिल जाता है और उसे current situation में आपसे फायदा उठाने के लिए Chance मिल जाता है। इसलिए ऐसी गलती ना करे।

उन्होंने कहा कि Maximums मामलों में पुलिस को यह देखने को मिलता है कि लोग facebook के माध्यम से यह कहते है कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और वे हॉस्पिटल में भर्ती है। अभी मोबाइल से calling नही हो पा रही है इसलिए fb पर मैसेज कर रहे है। साथ ही गूगल पे अकॉउंट भी भेज देते है कि यह डॉक्टर का एकाउंट है जो इस समय उसका इलाज कर रहा है। इस एकाउंट में पैसा डलवा दे ताकि उसका इलाज शुरू हो सके। ऐसा ही एक केस आया था जिसमे प्रार्थी ने इमोशनल हो कर 65 हजार डलवाये थे जिसके तुरंत बाद से ही सामने वाले ने अपना एकाउंट बद कर लिया। फिर जब उन्हें लगा कि वे धोखाघड़ी के शिकार हो गए है तो थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।

इससे यह पता चलता है कि केवल मैसेज पर भरोसा कर कोई कदम न उठाएं जब तक कि आप पूरी तरह sure न हो जाये।

    अंत में डीएसपी ललिता मेहर ने कहा कि हमारा उद्देश्य आप लोगो को fb फ्रॉड से बचाये रखने की है। आप भी जितना हो सके अपने आपको फ्रॉड होने से बचाये रखे। आप को जब कभी भी लगे कि कोई आपके fb की क्लोन बना लिया है या हैक कर लिया है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close