कुई-कुकदूर में हो सकता है नये ब्लॉक एवम तहसील की घोषणा,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का प्रयास ले सकता है मूर्त रूप
पंडरिया 23 नवम्बर2020। दीपावली मिलन एवम सम्मान समारोह के आयोजन के माध्यम से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह एवम ऊर्जा का संचार करने के उदेश्य में लगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी ने आज वनांचल क्षेत्र के केंद्र बिंदु कुई-कुकदूर के वन विश्राम गृह में कुकदुर ज़ोन के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लिये।
ज्ञात हो कि 27 नवंबर को विधानसभा मुख्यालय पंडरिया में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम,मंत्री मोहम्मद अकबर, जय सिंग अग्रवाल, गुरु रुद्र कुमार सहित दर्जन भर निगम-बोर्ड व आयोग के अध्यक्ष के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में बड़ा राजनीतिक जमावड़ा का कार्यक्रम हो रहा है,इसी आयोजन की तैयारी के सिलसिले में प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी लगातार ज़ोन स्तर पर बैठक ले रहे हैं। इसी क्रम में कुकदुर जोन की बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि एवम जिला व जनपद सदस्यों की उपस्थिति में यह मांग प्रमुखता से रखा गया कि वनांचल क्षेत्र के 45 ग्राम पंचायत को शामिल करते हुये कुई-कुकदूर को संगठन ब्लॉक बनाया जावे तथा विगत काफी अरसे से कुकदुर में संचालित उप तहसील को तहसील का दर्जा दिया जाये।
कार्यकर्ताओं की मांगों का समर्थन करते हुये श्री तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम से संगठन ब्लॉक के लिये तथा उप तहसील को तहसील बनाये जाने के लिये राजस्व मंत्री श्री जय सिंग अग्रवाल से बात किये,बातचीत का नतीजा सकारात्मक रहा और कयास लगाया जा रहा है कि 27 नवंबर के राजनीतिक जलसे में इस बात की घोषणा हो सकता है।क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर भी वनांचल के इस प्रमुख मांग के प्रति सकारात्मक रुख का इजहार अनेकों मर्तबा कर चुकी है।
Live Cricket
Live Share Market