पिता और पुत्र मिलकर करते थे दुष्कर्म बेटा शादी कर घर लाता था बहू
मस्तूरी 22 नवंबर 2020 मल्हार चौकी क्षेत्र निवासी ऑटो चालक पहले युवतियों को प्रेम जाल मे फँसाता फिर उसे भगा कर शादी कर लेता था शादी के बाद नवविवाहिता घर पहुंचती तो फिर कुछ दिन ठीक रहता फिर बेटे के काम पर जाने के बाद पिता बहू के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया करता था लगातार यौन प्रताड़ना से तंग आकर थाने में जाने की धमकी दी तो पिता पुत्र ने उससे मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय ऑटो चालक तथा उसका 50 वर्षीय पिता दोनों ही आदतन नशेड़ी है।
बेटे ने 3 माह पूर्व 20 वर्षीय युवती को अपने प्रेम जाल में फसाकर विवाह किया शादी के कुछ दिन बाद जब बेटा ऑटो लेकर काम पर चला जाता तब बहू को घर में अकेली पाकर उसके ससुर द्वारा बलात्कार किया गया।
बहु ने पति को ससुर की करतूत बताई लेकिन बेटा चुप रह पत्नी को शांत रहने कहा इस दौरान पति ने पत्नी को शराब पिलाना शुरू कर दिया नशे की हालत में ही पिता-पुत्र दोनों विवाहिता से बलात्कार करते रहे किसी तरह उनके चंगुल से भागकर पीड़िता मल्हार थाने पहुंची वह मामले की शिकायत दर्ज कराई मामले में धारा 376 ,323 ,294 व 34 के तहत पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Live Cricket
Live Share Market