अवैध कच्ची शराब विकेताओं के खिलाफ मस्तुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी की रिपोर्ट मस्तूरी से

मस्तुरी 20 नवम्बर 2020 मस्तुरी के ग्राम सरसेनी डेम पास की घटना। • आरोपीयों के पास से 20 लीटर महुआ शराब जप्त।

अपराध कमांक 501/20 धारा 34,(2) 59 क आबकारी एक्ट।

आरोपी- 1.भोला उर्फ लक्ष्मीकांत बंजारे पिता लखन लाल बंजारे उम्र 21 साल सा.पिरैया थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग.

2. कोमल निराला पिता ज्ञानचंद निराला उम्र 21 साल सा. पिरैया थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग.

जप्ती- 1. 20 लीटर महुआ शराब कीमती 4000 रूपये।

2. एक मो.सा. एच.एफ.डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एस 3047

थाना मस्तुरी क्षेत्र मे अवैध महुआ शराब खपाये जाने की संभावना थी इस सबंध में थाना प्रभारी तत्काल सकिय होकर मुखबीर की सूचना पर टीम बनाकर इस सबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल को सूचना दिया गया, जिसकी दिशा निर्देश पर सूचना देही स्थान पर रवाना किया गया जहां रेड कार्यवाही किया गया जहां एक बाईक पर दो लोग पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसे रोककर नाम पता पुछने पर भोला व कोमल बताये जिसके कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब व एक मोटर सायकल जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर थाना मस्तुरी में अप. क.501/20 धारा 34. (2) 59 क आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया। आरोपीयों को गिरफ्तार. कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया हैं।

आरोपी

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी फैजूल शाह के नेतृत्व में प्र. आरक्षक मनोज राजपुत आरक्षक कमलेस्वर शर्मा,अफाक खान, संतोष पाटले मिथलेश सोनी का सराहनीय भुमिका रही।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close