पत्नी से अवैध संबंध के शक में आरोपी ने रामपुरी चाकू से ताबड़तोड़ वॉर कर किया हत्या

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 16 नवम्बर 2020। अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में आरोपी ने एक युवक की रामपुरी चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर हत्या कर दी। जिस आरोपी को हिर्री पुलिस ने 12 घंटो के अंदर ही पतासाजी कर आज गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी- अरविंद धृतलहरे उम्र 25 वर्ष

धौराभाठा निवासी घनश्याम अंचल ने 15 नवम्बर रात 3:30 में हिर्री थाने में अपने पुत्र सुनील अंचल उम्र 21 वर्ष की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई की थी कि आरोपी अरविंद धृतलहरे, उम्र 25 निवासी- धौराभाठा ने चाकू मार कर हत्या कर दी है। जिस पर हिर्री थाना ने धारा 302 भादवि दर्ज कर प्रकरण को विवेचना लिया।

सुनील अंचल उम्र 21 वर्ष

       उक्त घटना की जानकारी हिर्री थाना प्रभारी एस पी चतुर्वेदी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल,अति0 संजय ध्रुव, सीएसपी,सुनील डेविड को दी तथा अधिकारियो के निर्देशानुसार अलग अलग टीम बनाकर आरोपी के संभावित स्थानो में दबिश दी । इस बीच पुलिस को अत्यंत गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी छुपते छुपाते वर्तमान में अपने घर आया हुआ है। जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना काबुल किया। साथ ही पूछताछ मे एक अहम तथ्य सामने आयी कि आरोपी मृतक का अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक करता था। इस बात के लिए आरोपी का घटना की सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा भी हुआ था जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। जिस बात का आरोपी के मन मे खुन्नस बना हुआ था और आरोपी ने बदले की भावना से रामपुरी चाकू खरीदी और जुआ में हारे के पैसे वापस मांगने का बहाना कर जबरदस्ती मृतक से झगड़ा किया और रामपुरी चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। आरोपी रक्त रंजिश कपड़ा व चाकू तालागांव रोड़ की झाड़ी में छुपा कर रखा था जिसे भी पुलिस ने निशानदेही पर बरामद कर लिया है।

  उक्त प्रकरण में हिर्री थाना प्रभारी एस पी चतुर्वेदी, उप0निरीक्षक वीआर धीरहे, प्र0आर0संजय श्रीवास्तव, आर0 शत्रुहन कौशिक,आर0 बलराम विश्वकर्मा, आर0 विनोद सूर्यवंशी, आर0 प्रशांत महिलांगे का विशेष योगदान रहा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close