
स्वास्थ कर्मी,बिजली कर्मी मितानिन,वन विभाग हड़ताल पर छतीसगढ़ हुआ बेहाल -डॉ शर्मा।
अकलतरा 12 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ प्रदेश के अधिकांश विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के लेकर हड़ताल किया जा रहा है स्वास्थ कर्मियों ,मितानिन, बिजली विभाग, वन विभाग सभी अपनी अपनी मांगों के लेकर मुख्यमंत्री जी के दरवाजे मत्था टेक रहे पर दाऊ जी शासन के नशा में मशगूल है कोई चिंता नही। डॉ विनोद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छ. ग. ने कहा कि प्रदेश में गढ़बो नया छत्तीसगढ़ के नारा देने वाले दाऊ जी अइसने में कैसे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता और कर्मचारियों के साथ किया गया वादा पूरा ना कर वादा ख़िलाफी कर रहे है ।स्वास्थ कर्मचारी 26 सूत्रीय मांग रखी है इमरजेंसी सेवा जारी रखी परंतु स्वास्थ सेवा का हाल बेहाल एम्बुलेंस सेवा भी बंद वेतन विसंगतिया नियमतिकरण को लेकर सोमवार से हड़ताल पर बैठे मंहगाई भत्ता देने के लिए मांग मितानिन भी अपनी मांगों के लिए लगातार धरना पर बैठी पर अंधी बहरी सरकार के कानों में जु तक नही रेंग रही समय नजदीक आ रहा है 16 महीने चुनाव के बचे है गरीब जनता की हाय का जवाब आने वाले चुनाव में जनता जरूर देगी।